शिव मंदिर बैजनाथ में लंगर सेवा शुरू, मंदिर ट्रस्ट खुद संभालेगा व्यवस्था का जिम्मा

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2024 - 11:45 AM (IST)

पपरोला, (गौरव): ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में पिछले कई दिनों से बंद पड़ी लंगर सेवा को फिर शुरू कर दिया गया है। इससे बाहरी राज्यों से आने वाले सैंकड़ों श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। बीते दिनों हुई सावन माह के मेलों की बैठक के दौरान मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने लंगर को शुरू करने का प्रस्ताव पास किया था। जिसके बाद आज से लंगर की व्यवस्था को शुरू किया गया है। बैजनाथ के एसडीएम देवी चंद ठाकुर ने बताया कि सोमवार से मंदिर परिसर के समीप लंगर व्यवस्था को मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की हामी के बाद शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे मंदिर प्रशासन के बजट से ही श्रद्धालुओं को भोजन की सुविधा दी जाएगी। उधर, सीपीएस किशोरी लाल ने लंगर सेवा शुरू होने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक शिव मंदिर की महत्ता है व यहां साल भर देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शनों को आते हैं। उन्होंने कहा कि शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सीपीएस ने कहा कि अगले माह से शुरू होने वाले सावन माह के मेलों में श्रद्धालुओं को दर्शन करने की बेहतर सुविधा का प्रावधान किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News