पाकिस्तान पर कठोर कार्रवाई कर पी.एम. का बढ़ा कद : गुलाब सिंह

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 08:27 PM (IST)

पपरोला (गौरव): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जिस साहस व बेहतर कूटनीति से पड़ोसी देश पाकिस्तान को पूरे विश्व भर में बेनकाब किया है, उससे पी.एम. का कद तो बढ़ा ही है, साथ ही इससे भाजपा पार्टी के ग्राफ में भारी इजाफा हुआ है। यह बात पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह ने बैजनाथ में कही। लोकसभा टिकटों क ो लेकर पूछे प्रश्न के जवाब में पूर्व मंत्री ने कहा कि टिकट देने का फैसला हाईकमान करेगी लेकिन अगर कें द्र सरकार जनप्रिय नेताओं को टिकट दे तो निश्चित तौर पर प्रदेश में चारों सीटों पर भाजपा काबिज होगी। उन्होंने कहा कि पी.एम. व जयराम सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से जनता को लाभ हुआ है और इसी के चलते भाजपा को सार्थक असर आगामी चुनावों में देखने को मिलेगा।

कई काम अपने विस चुनाव में दृष्टिपत्र में लिखे थे, पूरे किए

उन्होंने कहा कि एक बार फिर कांग्रेस लोकसभा चुनावों में चारों खाने चित्त होगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जागिंद्रनगर हलके से भाजपा प्रत्याशी को 20000 वोटों की लीड मिली थी जोकि इस बार बढ़ेगी। ठाकुर गुलाब सिंह ने जोगिंद्रनगर में वर्तमान कार्यकाल से संतुष्टता जताई, कहा कि जो विकास कार्य निगम डिपो, आई.टी.आई. मकरीड़ी व अन्य कई काम अपने विस चुनाव में दृष्टिपत्र में लिखे थे वे भाजपा सरकार ने पूरे किए हैं। इस दौरान उनके साथ कश्मीर सिंह राजपूत, धनी राम ठाकुर, अजय सूद, राजीव इंदू, चमन लाल व नेक राम आदि मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News