Paper Leak Case: मुख्य आरोपी उमा आजाद कोर्ट में पेश, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2024 - 05:59 PM (IST)
हमीरपुर (अजय): हमीरपुर स्थित भंग किए जा चुके प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी चल रही उमा आजाद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में अन्य आरोपी रवि कुमार और सोहन सिंह को 13 फरवरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि सचिवालय क्लर्क की पोस्ट कोड-962 के पेपर लीक मामले में उमा आजाद, रवि कुमार और सोहन सिंह अभियुक्त नामजद चल रहे हैं। इससे पूर्व उमा आजाद को वीरवार को इस मामले की एक एफआईआर में कोर्ट ने राहत प्रदान करते हुए जमानत दे दी थी। हालांकि उसे रिहा नहीं किया गया था। इसके बाद शुक्रवार को फिर से मामले की एक अन्य एफआईआर में विजिलैंस ने उमा आजाद को फिर से पुलिस कस्टडी में ले लिया था। रविवार को विजिलैंस टीम ने फिर से उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश जारी हुए हैं। इसके अलावा इस मामले में आरोपी चल रहे रवि कुमार और सोहन सिंह को मंगलवार कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसपी विजिलैंस राहुल नाथ ने बताया कि उमा आजाद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here