आई.आई.एम. सिरमौर के पूर्व छात्रों ने मुंबई में सांझा की पुरानी यादें
punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 09:58 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): आई.आई.एम. सिरमौर ने मुंबई में अपनी दूसरी पूर्व छात्र बैठक का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 7 बैच के 100 से अधिक पूर्व छात्र पहुंचे थे। उत्सव पुरानी यादों और पुनर्मिलन से भरी एक शाम में तबदील हो गया। कार्यक्रम की शुरूआत आई.आई.एम. सिरमौर के निदेशक प्रो. प्रफुल्ल अग्निहोत्री ने की। उन्होंने निकट भविष्य में स्थायी परिसर में पूर्व छात्रों की मेजबानी करने, आई.आई.एम. सिरमौर परिवार के बीच संबंधों को और मजबूत करने और संस्थान को शीर्ष बी-स्कूलों में स्थापित करने के सपने को साकार करने के बारे में आशा व्यक्त की। पूर्व छात्र संबंध समिति के अध्यक्ष डा. विकास कुमार ने निरंतर विकास और सहयोग को बढ़ावा देने में पूर्व छात्र नैटवर्क के महत्व पर जोर दिया।