Sirmour: व्यक्ति पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी हमजा गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 07:41 PM (IST)
पांवटा साहिब (कपिल): शहर के देवीनगर क्षेत्र में गत 12 नवम्बर की शाम को शनि मंदिर बर्फ फैक्टरी के समीप एक व्यक्ति पर किए गए हमले के मामले में पांवटा साहिब पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई शिकायतकर्त्ता सौरभ कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी देवीनगर वार्ड संख्या 10 की शिकायत पर दर्ज केस के मामले में अमल में लाई। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 115(2), 126(2), 3(5), 351(2) में केस दर्ज किया था।
शिकायतकर्त्ता ने पुलिस को बताया था कि 12 नवम्बर, 2025 को लगभग 7:20 बजे शाम वह अपने साथियों नवीन और मनीष के साथ शनि मंदिर के पास खड़ा था। इसी दौरान आरोपी हमजा पुत्र मोहम्मद जावेद निवासी सहारनपुर अपने साथी सतबीर के साथ मौके पर पहुंचा और विवाद के दौरान सौरभ पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमजा ने सौरभ और उसके दोस्तों पर 2 बार कट्टा चलाने की भी कोशिश की, लेकिन हथियार से फायर नहीं हुआ। उसके बाद हमजा और सतबीर ने ईंट से वार किया और कड़ाही से गर्म तेल फैंककर सौरभ का हाथ जला दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। प्रभारी थाना पांवटा साहिब के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 22 नवम्बर की रात करीब 10 बजे सहसपुर के एक रिहायशी मकान से आरोपी हमजा को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने एक देसी पिस्टल विकास उर्फ विक्की पुत्र अनील निवासी अमरकोट को दे रखी है, जो किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने रविवार को स्थानीय व्यक्तियों की मौजूदगी में विकास उर्फ विक्की के घर पर दबिश दी। हालांकि विकास पहले ही घर से फरार था। उसके कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक देसी पिस्टल, 2 मैग्जीन और 2 जिंदा राैंद बरामद किए। फरार आरोपी विकास की तलाश में पुलिस ने बॉर्डर क्षेत्र में दबिश तेज कर दी है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि आरोपी हमजा के खिलाफ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में विभिन्न धाराओं के तहत कई केस दर्ज हैं। वह लोगों को धमकाकर पैसे ऐंठने और चोरी की वारदातों में शामिल रहा है और खुद को बिश्नोई गैंग से जोड़कर पेश करता है। मामले में अटैंप्ट टू मर्डर सहित गंभीर धाराएं जोड़ी गई हैं। पुलिस ने कहा कि हमजा से पूछताछ जारी है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

