पांगी घाटी में पंगवाल स्नो फैस्टीवल का आगाज

punjabkesari.in Thursday, Mar 17, 2022 - 11:58 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): चलो चम्बा अभियान के तहत वीरवार को पंगवाल स्नो फैस्टीवल का आगाज पांगी घाटी के सुराल में हुआ। आवासीय आयुक्त बलवान चंद ने दीप प्रज्वलित कर फैस्टीवल का शुभारंभ किया। फैस्टीवल में बर्फ से संबंधित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर युवा मंडल और सुराल स्पोर्ट्स क्लब के युवाओं ने बर्फ से अलग-अलग आकृतियां बनाईं जो उपस्थित लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही हैं। महिला मंडल सुराल, धरवास और लूज की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जबकि छोटे बच्चों ने भी पारंपरिक पोशाकें पहनकर कार्यक्रम को और आकर्षक बनाया। इसी तरह दोपहर बाद सुराल भटोरी के बोध गोम्पा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सुराल भटोरी के महिला मंडल, किलाड़ कालेज व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुराल के छात्रों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
PunjabKesari, Pangwal Snow Festival Image

इस अवसर पर आवासीय आयुक्त ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और फैस्टीवल को हर साल मनाते रहें। उन्होंने कहा कि किलाड़ के रामलीला मैदान में भी पंगवाल स्नो फैस्टीवल के तहत हिम ईरान उत्सव मनाया गया। विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि फैस्टीवल के तहत 18 को होली कार्यक्रम, 19-21 मार्च को किलाड़ के रामलीला मैदान में जबकि 20 मार्च को सेचु में भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 22 मार्च को फैस्टीवल का समापन किलाड़ में किया जाएगा।
PunjabKesari, Pangwal Snow Festival Image

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News