जब परिवार के सदस्यों ने पूजा-पाठ करने आए पंडित से की तू-तू मैं-मैं

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 10:54 AM (IST)

सुंदरनगर(निेतेश सैनी) : काम अच्छा हो या बुरा इंसान सबसे पहले पंडित की पूजा-पाठ का सहारा लेता है लेकिन वही पंडित अगर पूजा-पाठ करने के नाम पर मन मांगी ले तो किसी भी परिवार के लिए चौकाना मुश्किल ही होगा। ऐसा ही मामला सामने आया है मंडी जिला के दुर्गापुर क्षेत्र के कालर गांव में, जहां क्षेत्र की खिम्मी देवी की मौत के बाद परिजनों ने उसकी आत्मा की शांति के लिए स्थानीय आचार्य को अपने घर बुलाया लेकिन आचार्य ने पूजा-पाठ करने के लिए ज्यादा रकम की मांग कर डाली जो परिवार देने में असमर्थ था। इस बात को लेकर परिवार के सदस्यों व आचार्य के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। उस के बाद परिवार के सदस्यों ने सुंदरनगर के दूसरे आचार्य विनोद कुमार को बुला कर आत्मा की शांति के लिए पूजा-पाठ करवाया। लेकिन मामला यही शांत नहीं हुआ और उसी समय स्थानीय आचार्य कुछ लोगों को लेकर मृतका खिम्मी देवी के घर पहुंच गए और जमकर हगांमा किया।

इतना ही नहीं स्थानीय आचार्य पर गुडंगर्दी करने के आरोप भी लगे है। आरोप है कि उन्होंने सुंदरनगर से आये आचार्य विनोद कुमार का रास्ता रोका गया और जबरन गाड़ी की चाबी निकाल अपने साथ ले गया । जिसके बाद विनोद कुमार ने मामले की पूरी जानकारी मृतका खिम्मी देवी के परिजनों को दी और उन्होंने  पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News