पंचायती राज मंत्री की कांग्रेस को चेतावनी, कहा- उलटा चोर कोतवाल को डांटे(Video)

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 01:38 PM (IST)

ऊना(अमित): ग्रामीण विकास एवं पंचातीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ के प्रवास के दौरान अजनोली गांव में खुला दरबार लगाया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों को पेश आ रही समस्यायों को सुना और अधिकतर समस्यायों का मौका पर ही निदान कर दिया जबकि शेष समस्याओं को शीघ्र निपटाने के आदेश अधिकारीयों को दिए। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस द्वारा चार्जशीट लाने के ब्यान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारे पास भी कांग्रेस की बहुत बड़ी चार्जशीट है और बेहतर होगा कांग्रेस ऐसी परम्पराएं शुरू न करें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केंद्र और प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने में सफल रही है।

वहीँ प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस की घेरे बंदी पर निशाना साधते हुए कंवर ने कहा कि कांग्रेस के राज में हर तरह का माफिया हावी था और अब अपने गलत धंधे बंद होते देख कांग्रेस बिचलित होकर ऐसी ब्यानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की स्थिति उलटा चोर कोतवाल को डांटे वाली होकर रह गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News