Kangra: अशाेक चक्र विजेता शहीद मेजर सुधीर वालिया के पिता सूबेदार रूलिया राम का निधन
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 10:37 PM (IST)
पालमपुर (भृगु): शहीद मेजर सुधीर वालिया अशाेक चक्र विजेता के पिता सूबेदार रूलिया राम (91) का निधन हो गया। रूलिया राम 25 वर्ष तक सेना में कार्यरत रहे। वह वर्ष 1951 में सेना की आर्मी सर्विस कोर में भर्ती हुए तथा वर्ष 1976 में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। लगभग 16 वर्ष की आयु में उन्होंने सेना में पदार्पण किया था। अपने पिता सूबेदार रूलिया राम से प्रेरणा लेकर ही सुधीर वालिया ने भारतीय सेना में जाने तथा देश सेवा करने का संकल्प लिया था।
सूबेदार रूलिया राम को अपने पुत्र शहीद मेजर सुधीर वालिया की शहादत पर गर्व था तथा वह कई बार सार्वजनिक मंचों पर इसकी अभिव्यक्ति भी कर चुके थे। सूबेदार रूलिया राम अपने पीछे बेटी आशा वालिया, दामाद परवीन अहलूवालिया, बहु सिमरन वालिया, 3 पोते-पोतियां, 2 दोहते-दाेहतियां छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा।

