सुरेश कश्यप से भेंट के पश्चात शांता कुमार ने स्वयं को किया होम क्वारंटाइन

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 05:44 PM (IST)

पालमपुर: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप से भेंट के पश्चात भाजपा नेता शांता कुमार ने स्वयं को होम क्वारंटाइन कर लिया है। गुरुवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप शांता कुमार से मिलने यामिनी परिसर पहुंचे थे। दोनों के मध्य लगभग आधा घंटा बातचीत हुई थी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप इससे कुछ दिन पूर्व ही ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से मिले थे। गुरुवार को यह खुलासा हुआ था कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं वहीं उनके पारिवारिक सदस्य भी संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में अब शांता कुमार ने सुरेश कश्यप से मुलाकात के बाद स्वयं को 14 दिन की अवधि के लिए होम क्वारंटाइन करने का निर्णय लिया है। ऐसे में इस अवधि में शांता कुमार न तो किसी से मिलेंगे और न ही किसी समारोह व कार्यक्रम में भाग लेंगे। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने सभी नेताओं से इस संकट काल के दौरान सावधानी बरतने का आग्रह भी किया है।

बकौल शांता कुमार 100 प्रतिशत ही नहीं, 200 प्रतिशत सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने इस बात को लेकर ङ्क्षचता भी जताई कि बड़े-बड़े नेता ही नियमों को तोड़ रहे हैं और रैलियां निकाली जा रही हैं, जबकि कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है। शांता कुमार के अनुसार कोविड-19 के इस दौर में लापरवाही महंगी पड़ सकती है। ऐसे में आवश्यकता पड़ऩे पर उनके कार्यालय में फोन के माध्यम से उनसे संपर्क साधा जा सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी कोरोना संकट के दृष्टिगत प्रवास कार्यक्रम को कम से कम करने का आग्रह किया, वहीं कहा कि यदि प्रवास आवश्यक है तो नियमों की कड़ाई से अनुपालना की जानी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News