शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 09:04 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): कारगिल युद्ध के नायक शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। शहीद को समॢपत राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. प्रज्ञा मिश्रा सहित स्टाफ  के अन्य सदस्यों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी। प्राचार्या डा. प्रज्ञा मिश्रा ने कहा कि शहीद कैप्टन विक्रम बतरा द्वारा मातृभूमि के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान को देश कभी नहीं भूल पाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे शहीदों से प्रेरणा लेते हुए हम सभी को देश सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए तथा यही ऐसे वीर सपूतों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर प्रोफैसर मनीषा, कार्यालय अधीक्षक अश्वनी सूद, आनंद स्वरूप एवं दीपक भी उपस्थित रहे। कारगिल युद्ध के दौरान सामरिक महत्व की 5140 चोटी पर विजय प्राप्त करने के बाद कैप्टन बिक्रम बतरा यदि चाहते तो वापस लौट सकते थे परंतु देश को प्रथम मानने वाले बिक्रम बतरा ने ऐसा नहीं किया तथा सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण एक और चोटी 4871 पर विजय पाने के लिए स्वेच्छा से सेवाएं देने का निर्णय लिया। दुश्मन पर करारा प्रहार किया, कई को नेस्तनाबूद कर डाला परंतु अपने एक घायल साथी को बचाने के लिए जैसे ही आगे बढ़े तो दुश्मन की गोली उनके सीने पर आ लगी तथा बिक्रम बतरा ने मातृभूमि के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया। उनके अदम्य साहस के लिए उन्हें मरणोपरांत देश के वीरता सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News