3 वाहनों से पकड़ी अवैध शराब की खेप
punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2018 - 10:54 PM (IST)

पालमपुर : अवैध शराब के गोरखधंधे को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा जारी है। इस कड़ी को लेकर भवारना पुलिस ने रविवार देर रात गांव घडं़ू (दैहण) शनिदेव मंदिर के समीप अवैध शराब बरामद की है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि रविवार को देर रात घड़ूं (दैहण) शनिदेव मंदिर के समीप 3 वाहन अवैध शराब से लदे हुए थे। पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई की और 3 वाहनों में 240 रोयल आम्र्स, 48 बोतल ओल्ड फोक्स रम व 108 बोतल संतरा अवैध शराब पकड़ ली। ऐसे में पुलिस ने वाहन (नं. एच.पी. 37 ई5879, एच आर 26ए.ई-2035 व एच पी 56-0687) में रखी अवैध शराब व वाहनों को अपने अधिकार में ले लिया। पुलिस ने पंकज कुमार निवासी घड़ूं (दैहण) व रोबिन कुमार निवासी कसोटी मारंडा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डी.एस.पी. राजेंद्र शर्मा ने बताया कि भवारना पुलिस के थाना प्रभारी कुलवंत सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब को पकड़ा है। दोनों युवकों से पुलिस गंभीरता से पूछताछ कर रही है।