शिक्षण संस्थानों में मोबाइल प्रतिबंध का शांता ने किया स्वागत

punjabkesari.in Monday, May 29, 2017 - 07:53 PM (IST)

पालमपुर : स्कूल, कालेजों में मोबाइल के उपयोग को बंद किए जाने पर प्रदेश सरकार को लोकसभा सांसद शांता कुमार का साथ मिला है। शांता कुमार ने इस निर्णय को अत्यन्त महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने निजी शिक्षण संस्थानों को भी इस नियम के दायरे में लाए जाने की वकालत की है। शांता कुमार ने कहा कि विज्ञान के साथ यदि विवेक नहीं होगा तो लाभ की बजाय हानि अधिक होगी। मोबाइल और सोशल मीडिया की नई तकनीक घर-घर पहुंच गई पर इसका कितना, कब और कैसे उपयोग करना है इसका विवेक कहीं पर भी नहीं है। इसके कारण लाभ की बजाय हानि अधिक हो रही है। उन्होंने कहा  कि बहुत से बच्चे पढ़ाई में इसीलिए पिछड़ रहे हंै कि उनमें मोबाइल और सोशल मीडिया की आदत अधिक हो गई है। धीरे-धीरे यह एक नशा बनता जा रहा है। यह नशा सभी नशों से अधिक हानिकारक है। देश की युवा पीढ़ी तनावग्रस्त हो रही है। कोटा जैसे कोङ्क्षचग केंद्रों में आत्महत्या की संख्या बढ़ती जा रही। पूरा देश इससे चिन्तित है। इसके बहुत से कारण हैं परन्तु एक सबसे बड़ा कारण मोबाइल और सोशल मीडिया का नशा भी है। शांता कुमार ने कहा कि घरों में भी इसके उपयोग पर मर्यादा लगानी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News