साथियों की आंखों के सामने हुआ दर्दनाक हादसा, मजदूर की मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2017 - 12:39 AM (IST)

गगरेट: विकास खंड गगरेट के कलोह गांव में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे बिहार के एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। उसे अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगरेट लाया गया, यहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  मूलरूप से बिहार के जिला लखी सराय के गांव धर्मपुर का 30 वर्षीय बबलू राम अपने रिश्तेदारों के साथ यहां रोजगार की तलाश में आया था। वह भवन निर्माण के कार्य में लेबर का ठेका लेता था। कलोह गांव में भी एक निर्माणाधीन मकान में उसने ठेका लिया हुआ था।

टाइल काटते समय करंट की चपेट में आया
बताया जा रहा है कि रविवार को वह अपने साथी मजदूरों के साथ टाइल लगा रहा था और बिजली चलित कटर के साथ जैसे ही टाइल काटने लगा तो अचानक करंट की चपेट में आ गया। जब तक उसके साथी मजदूर कुछ समझ पाते इससे पहले ही बिजली की तारों के माध्यम से आई मौत ने उसे जकड़ लिया। हालांकि उसके साथी कुछ स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगरेट ले आए परंतु डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गगरेट पुलिस के ए.एस.आई. कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात कारणों के तहत हुई मौत का मामला दर्ज कर मौत के सही कारणों को जानने के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News