आज भोले के जयकारों से गूंजेंगे शिवालय, सभी मंदिरों में लगेगा भक्तों का तांता

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 11:48 AM (IST)

कुल्लू : शिवरात्रि के मौके पर जिला कुल्लू के शिवालयों में भोले के भक्तों की भीड़ रहेगी। जिला मुख्यालय स्थित भूतनाथ मंदिर में शिवलिंग का लोग जलाभिषेक करेंगे। भूतनाथ मंदिर में प्रसाद आदि तैयार किया जाएगा और भक्तों को बांटा जाएगा। ढालपुर स्थित देवता गौहरी के मंदिर में स्थित शिवलिंग की भी लोग पूजा करेंगे। टिकरा बावड़ी में बाबा बालकनाथ मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए लोग कतारबद्व रहेंगे और भोले से आशीर्वाद लेंगे। पिरड़ी महादेव मंदिर पिरड़ी, मंगलेश्वर महादेव छेंऊर, सियाली महादेव व जुआणी महादेव मंदिर में भी लोग माथा टेकेंगे।

बिजली महादेव मंदिर में रात को ही भक्त पहुंचेंगे। कई सुबह के समय बिजली महादेव के लिए कूच करेंगे और भोले के दर्शन करके लौटेंगे। बजौरा में शिव मंदिर और प्राचीन बिजलेश्वर महादेव मंदिर में भी भोले के दर्शनों के लिए लोगों की भीड़ जुटेगी। इस दौरान लगातार भजन-कीर्तन का दौर जारी रहेगा। बाह्य सिराज आनी के शमशरी महादेव मंदिर में रातभर भजन-कीर्तन का दौर चलेगा और भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन रहेगा। मनाली में अंजनि महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचेंगे। जिलाभर के अन्य शिवालयों में भी भक्तों की भीड़ रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News