पागल नाला पार करके ''आओ स्कूल चलें हम'', जान जोखिम में डाल रहे नौनिहाल (Video)
punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 03:18 PM (IST)

सिरमौर (सतीश): रोनहाट में भारी बारिश के बाद उफनते नाले को पार करते स्कूली बच्चों का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पानी के तेज बहाव के बीच स्कूल अध्यापक छात्रों को नाला पार करवा रहे हैं। दरअसल बच्चों के स्कूल जाने के लिए यह एकमात्र रास्ता है।
सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक पहुंचने के लिए इकलौते रास्ते के बीच में पागल नाला अक्सर बरसात के दिनों में बच्चों की मुश्किलें बढ़ाता है, लेकिन आज दिन तक इस नाले में पुल का निर्माण नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि बारिश के चलते जिला के कई स्थानों पर भारी भूस्खलन हुआ है जिसके कारण कई सड़के के यातायात के लिए बाधित हैं।
मार्ग अवरुद्ध होने से ही लोगों को यातायात में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग कई किलोमीटर पैदल सफर करने को मजबूर है।
यातायात के लिए आज नाहन शिमला स्टेट हाईवे पावटा-शिलाई राष्ट्रीय राजमार्ग 707 दोपहर बाद तक यातायात के लिए बाधित रहे। हालांकि प्रशासन द्वारा स्कूलों में छुट्टियों के आदेश जारी किए गए मगर जब तक उन्होंने आदेश जारी किए तब तक बच्चे स्कूलों के लिए रवाना हो गए थे। कुल मिलाकर जिला के लोगों के लिए यह बारिश आफत बनकर बरस रही है।