पागल नाला पार करके ''आओ स्कूल चलें हम'', जान जोखिम में डाल रहे नौनिहाल (Video)

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 03:18 PM (IST)

सिरमौर (सतीश): रोनहाट में भारी बारिश के बाद उफनते नाले को पार करते स्कूली बच्चों का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पानी के तेज बहाव के बीच स्कूल अध्यापक छात्रों को नाला पार करवा रहे हैं। दरअसल बच्चों के स्कूल जाने के लिए यह एकमात्र रास्ता है।
PunjabKesari

सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक पहुंचने के लिए इकलौते रास्ते के बीच में पागल नाला अक्सर बरसात के दिनों में बच्चों की मुश्किलें बढ़ाता है, लेकिन आज दिन तक इस नाले में पुल का निर्माण नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि बारिश के चलते जिला के कई स्थानों पर भारी भूस्खलन हुआ है जिसके कारण कई सड़के के यातायात के लिए बाधित हैं।
PunjabKesari

मार्ग अवरुद्ध होने से ही लोगों को यातायात में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग कई किलोमीटर पैदल सफर करने को मजबूर है।
PunjabKesari

यातायात के लिए आज नाहन शिमला स्टेट हाईवे पावटा-शिलाई राष्ट्रीय राजमार्ग 707 दोपहर बाद तक यातायात के लिए बाधित रहे। हालांकि प्रशासन द्वारा स्कूलों में छुट्टियों के आदेश जारी किए गए मगर जब तक उन्होंने आदेश जारी किए तब तक बच्चे स्कूलों के लिए रवाना हो गए थे। कुल मिलाकर जिला के लोगों के लिए यह बारिश आफत बनकर बरस रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News