जयराम ठाकुर ने बद्दी में लिया नुक्सान का जायजा, बोले-आपदा में लोगों को राहत दिलाने में सरकार नाकाम
punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 08:51 PM (IST)

बीबीएन (ठाकुर): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बद्दी में पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश कांग्रेस के खिलाफ लोगों में हो रोष है। उसकी पूरे देश में चर्चा है। कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के प्रति रोष स्वरूप गुप-चुप बैठे हैं। जयराम ठाकुर बुधवार को बद्दी में भारी बारिश से हुए नुक्सान का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है। सरकार को यह नहीं पता की रैस्क्यू ऑप्रेशन में एक-एक व्यक्ति की जान कीमती होती है न कि कोई नेता या अधिकारी वहां पर हैलीकॉप्टर में बैठ कर सैल्फियां ले। सरकार आपदा में लोगों को राहत दिलाने में नाकाम रही है।
जयराम ने कहा कि केंद्र द्वारा 364 करोड़ की आर्थिक सहायता इस आपदा के लिए प्रदान की गई है और एनडीआरएफ की टुकड़ियां भी भेजी हैं। आर्मी के हैलीकॉप्टर रैस्क्यू के लिए भेजे लेकिन फिर भी कांग्रेस कह रही है कि केंद्र से कोई सहायता नहीं मिल रही। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि प्रभावित और टूटी सड़कों और पुलों की शीघ्र मुरम्मत हो। अगर किसी की मृत्यु हुई है तो उसके परिवार को सहायता प्रदान करे।
जयराम ने कहा कि सरकार का 7 महीने कार्यकाल एक तमाशा बन कर रह गया है। आने वाले समय में किसी भी समय कुछ भी हो सकता है। प्रदेश में खनन माफिया सक्रिय है, उद्योग पलायन के मूड़ में हैं। ऐसा माहौल क्यों बना है यह चिंता का विषय है। वहीं पूर्व विधायक परमजीत ने कहा कि सरकार दून में प्रभावितों को सहायता पहुंचने में विफल रही है। उद्योगों की तरफ भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। करोड़ों के राजस्व का नुक्सान हो रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here