Mandi: जयराम ठाकुर ने साधा निशाना, बाेले-सुख की सरकार के विजन और नीयत में खोट, केंद्र से मिले करोड़ों रुपए नहीं कर पाई खर्च

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 07:09 PM (IST)

मंडी  (ब्यूरो): पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर केंद्र सरकार द्वारा आबंटित करोड़ों रुपए की धनराशि को इस्तेमाल न कर पाने और उसे वापस भेजने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार में विजन और नीयत में खोट है, जिसके कारण प्रदेश की जनता के लिए आए पैसे का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है, जबकि सरकार हर दिन केंद्र सरकार पर हिमाचल को पैसा न देने का आरोप लगाती रहती है। जयराम ठाकुर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं हेतु केंद्र सरकार ने हिमाचल को 954 करोड़ रुपए की धनराशि दी थी, लेकिन सुक्खू सरकार इसमें से आधी रकम भी खर्च नहीं कर पाई। 

केंद्र द्वारा भेजा गया पैसा भी खर्च किया करें मुख्यमंत्री 
जयराम ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के हिमाचल दौरे का उल्लेख करते हुए बताया कि उन्होंने मातृ-शिशु सुरक्षा योजना के लिए 123 करोड़ रुपए दिए और मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि केंद्र द्वारा भेजा गया पैसा भी खर्च किया करें। अब वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग को 1050 करोड़ रुपए से अधिक की स्वीकृति दी गई है। जयराम ठाकुर ने आशंका व्यक्त की है कि सरकार अपनी पिछली कारगुजारी को देखते हुए इस बार का बजट भी खर्च नहीं कर पाएगी। उन्होंने पूछा कि प्रदेश के बदहाल होते स्वास्थ्य विभाग और इस निकम्मेपन के लिए जिम्मेदार कौन है?

केंद्र ने दी 843 करोड़ की अग्रिम राशि
जयराम ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार ने त्यौहारों का सीजन देखते हुए हिमाचल प्रदेश समेत सभी राज्यों को राहत देने के लिए स्टेट टैक्स शेयर के एडवांस के तहत हिमाचल प्रदेश को 843 करोड़ रुपए अग्रिम रूप से दिए हैं। यह राशि सरकार को कर्मचारियों को समय पर वेतन आदि देने में मदद करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि हिमाचल में जो भी हो रहा है, वह सब केंद्र के सहयोग से ही हो रहा है।

चिप से लेकर शिप तक आत्मनिर्भरता हासिल कर रहा भारत
सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग में आत्मनिर्भर भारत अभियान पर आयोजित कार्यक्रम में जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप आज भारत छोटे-छोटे हथियारों से लेकर उन्नत किस्म के पांचवीं पीढ़ी के फाइटर प्लेन बना रहा है। उन्होंने कहा कि ऑप्रेशन सिंदूर में भारत की क्षमता को पूरी दुनिया ने देखा। उन्होंने कहा कि चिप से लेकर शिप तक, मिसाइल से लेकर चंद्रयान और गगनयान भारत में बन रहे हैं। उन्होंने देशवासियों से स्वदेशी और मेड इन इंडिया उत्पादों को गर्व से अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि विकसित भारत का लक्ष्य निर्धारित समय से पहले हासिल कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News