केंद्र की मदद के बिना कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दे सकती प्रदेश सरकार : जयराम

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 07:37 PM (IST)

कंडोल/बरोटीवाला (ठाकुर): पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार अगर प्रदेश की मदद न करे तो यह सरकार कर्मचारियों को वेतन भी न दे पाए। वह शनिवार को दून हलके के कंडोल में भारत विकसित संकल्प यात्रा के दौरान जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों के साथ लोगों के बीच में आए हैं। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन योजना चलाई थी, जिसका काफी विरोध हुआ था लेकिन अब जब हर व्यक्ति का बैंक में खाता खुला तो सीधा पैसा खाते में आ रहा है।

केंद्र की योजनाओं को लागू करने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की
जयराम ने कहा कि केंद्र की योजनाओं को लागू करने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होती है। केंद्र ने कोई कमी प्रदेश के लिए नही रखी। उन्होंने कहा कि 4 माह बीत गए हैं लेकिन आपदा प्रभावित अभी भी मदद के इंतजार में आस लगाए बैठे हैं। केंद्र ने 2 किस्तों में 364 करोड़, 190 करोड़ और फिर 200 करोड़ की मदद की। इसके अलावा साढ़े 9 हजार मकान भी दिए। अब कांग्रेस के मित्र बोल रहे हैं कि केंद्र ने कोई मदद नहीं की। यही नहीं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2700 करोड़ रुपए 400 सड़कों की मुरम्मत के लिए दिए गए।

1500 कार्यालयों को बंद करना ही सरकार की एक साल की उपलब्धि
जयराम ने कहा कि सुक्खू सरकार की अगर उपलब्धियों की बात करें तो एक ही उपलब्धि है कि 1500 कार्यालय प्रदेश में बंद किए। कोई चुनावी गारंटी पूरी नहीं की। उन्होंने कहा कि मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता। वहीं पूर्व विधायक परमजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश की तरह दून विधानसभा क्षेत्र भी रामभरोसे चल रहा है। भ्रष्टाचार के साथ चोरियां, ठगी, नशा और अवैध खनन का बोलबाला है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रतन पाल, पूर्व विधायक विनोद चंदेल और भाजपा दून मंडल अध्यक्ष मान सिंह मेहता ने भी अपने विचार रखे। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News