स्वतंत्र भारत के इतिहास में लोकतंत्र व राजनीति का कालाअध्याय था आपातकाल : जयराम

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 08:38 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): आपातकाल स्वतंत्र भारत के इतिहास में लोकतंत्र व राजनीति का कालाअध्याय था। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने अपनी कुर्सी को बचाने के लिए देश में आपातकाल लगाकर लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की थी। उस समय नेताओं को बोलने व अखबारों को लिखने की आजादी नहीं थी। यानि कांग्रेस शासन के खिलाफ आवाज उठाने पर पूर्ण पाबंदी थी और आज उसी पार्टी के नेता लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं। यह बात नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रविवार को शिमला के उपनगर कसुम्पटी में भाजपा द्वारा आपातकाल के विरोध में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

आपातकाल लगाने के पक्ष में नहीं थे तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कई मंत्री
आपातकाल के समय की याद करते हुए जयराम ने कहा कि रातोंरात 25 जनवरी, 1975 को आपातकाल लगा दिया तथा एक ही रात में हजारों की संख्या में लोगों को सलाखों के पीछे डाल दिया। देश में इंदिरा गांधी के खिलाफ माहौल था तथा देश में जगह-जगह आंदोलन हो रहे थे तथा इन आंदोलनों का केंद्र बिंदु भ्रष्टाचार ही था। हालांकि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कई मंत्री आपातकाल लगाने के पक्ष में नहीं थे लेकिन इंदिरा गांधी ने सोचा था कि देशमें कुछ समय तक ही लोग उनका विरोध करेंगे फिर चुप हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ तथा स्कूल व कालेज के कैंपस को जेल में बदल दिया था लेकिन विरोध ठंडा पड़ता न देख 19 माह के बाद चुनाव करवाए गए, जिसमें इंदिरा गांधी सहित कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव हार गए। 

वर्तमान कांग्रेस आपातकाल की समर्थक
जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार ने लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए आपातकाल के विरोध में जेल में रहे लोगों को सम्मान देने क लिए लोक प्रहरी योजना शुरू की थी। इसे विधानसभा से एक्ट पास कर शुरू किया था, जिससे लोकतंत्र प्रहरियों को थोड़ी सी सम्मान राशि देनी शुरू की थी, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही इसको रद्द करने का प्रस्ताव विधानसभा में लाया तथा विपक्ष के विरोध के बावजूद पारित कर दिया। अब यह राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा गया है। इससे साफ है कि कांग्रेस पार्टी के नेता आपातकाल को गलत नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ भाजपा ने न्यायालय की शरण भी ली है।

17 विपक्षी दल के नेताओं से पूछा सवाल
जयराम ने विपक्ष के उन 17 दलों के नेताओं, जो हाल ही में नरेंद्र मोदी के खिलाफ एकत्र हुए है तथा लोकतंत्र को खतरा बता रहे हैं, से सवाल पूछा है कि जब रात के अंधेरे में 25 जून, 1975 को लोगों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया था उस बारे में उनका क्या कहना है। उन्होंने कहा कि विदेश में मोदी का जिस प्रकार से स्वागत हुआ है, उससे भारत का सम्मान बड़ा है।

बारिश से हुए नुक्सान से राहत व बचाव कार्य में तेजी लाए सरकार 
जयराम ठाकुर ने हाल ही में भारी बारिश से प्रदेश में हुए नुक्सान पर चिंता जताते हुए सरकार से राहत व बचाव कार्य में तेजी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार बारिश से हुए नुक्सान के बदले प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द मुआवजा दे तथा आगे होने वाली बरसात की पूर्वनियोजित तैयारी करे, ताकि बरसात से होने वाले नुक्सान से बचा जा सके। उन्होंने नदियों और नालों वाले क्षेत्रों में स्पैशल टास्क फोर्स तैनात करने का भी सुझाव दिया ताकि आपदा के समय त्वरित कार्रवाई करके उन क्षेत्रों में होने वाले नुक्सान से बचा जा सके। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण जान-माल के नुक्सान की पीड़ादायक खबरें सामने आ रही हैं। बारिश की वजह से कुछ लोगों की दु:खद मृत्यु हुई है। जयराम ने उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा अभी यह शुरूआती बरसात है तथा आने वाले दिनों में हमें और सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपना ख्याल रखें और ज्यादा सावधानी बरतें।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News