मंडी में जल्द बनेगा Open Gym, सरकार ने मंजूर किए 25 लाख रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 04:46 PM (IST)

मंडी (नीरज): प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में ओपन जिम खोलने की घोषणा की थी, जिसको सरकार ने अमलीजामा पहनाते हुए 25 लाख रुपए मंडी में ओपन जिम खोलने के लिए मंजूर किए हैं। यह जानकारी मंडी में प्रदेश सरकार में उर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने मंडी में दी। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जल्द ही ओपन जिम को शुरू किया जाएगा, जिससे पड्डल में टहलने आने वाले लोगों और खिलाडिय़ों को सुविधा होगी।
PunjabKesari

पड्डल में लगेंगी सौर ऊर्जा लाइट्स

उन्होंने बताया कि पड्डल का निरीक्षण करने पर पाया कि यहां पर लोगों को सुबह और शाम के समय लाइट का प्रावधान न होने के कारण असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के निदान के लिए पड्डल मैदान के चारों तरफ सोलर लाइट्स का प्रावधान करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पड्डल मैदान के नजदीक के सरकारी भवनों में सोलर रूफ टॉप पैनल लगाए जाएगें जिससे कि पड्डल मैदान में स्ट्रीट लाइट्स लगाई जा सकेंगी। उन्होने कहा कि जल्द ही इस योजना का प्रारूप तैयार कर लिया जाएगा और पड्डल के ऐतिहासिक मैदान को सौर उर्जा की रोशनी से जगमग किया जाएगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News