Una: 1113 में 184 ने ही पास किया पुलिस कांस्टेबल के लिए ग्राऊंड टैस्ट
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 09:50 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_21_49_066637276hppolicericrutment.jpg)
ऊना (सुरेन्द्र): ज़िला ऊना में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया पुलिस ग्राऊंड झलेड़ा में शुरू हुई। पहले दिन दस्तावेजों की जांच के बाद ग्राऊंड टैस्ट लिया गया। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए कुल 1557 आवेदन आए थे । 444 अभ्यर्थियों ने टैस्ट में हिस्सा नहीं लिया। बाक़ी बचे 1113 अभियर्थियों में से 929 ग्राऊंड टैस्ट पास नहीं कर पाए जबकि 184 युवाओं ने ही यह शारीरिक मापदंड पूरे कर आगामी परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया।