SOS 8वीं, 10वीं व 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 07:35 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय एसओएस के अंतर्गत मार्च 2023 में आयोजित करवाई जाने वाली 8वीं, 10वीं व 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हेतु तिथियों का निर्धारण हो गया है। फ्रैश एडमिशन, एडिशन विषय, इम्प्रूवमैंट ऑफ परफॉर्मैंस परीक्षार्थी 18 दिसम्बर तक बिना विलंब शुल्क के पंजीकरण कर सकते हैं। 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 19 दिसम्बर, 2022 से 19 जनवरी, 2023 और विलंब शुल्क 2000 रुपए के साथ 20 जनवरी से 31 जनवरी तक पंजीकरण होगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव डाॅ. मधु चौधरी ने बताया कि री-अपीयर के परीक्षार्थियों की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु तिथियों का अलग से निर्धारण किया जाएगा। 

8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा तिथियों में संशोधन
अंडर-14 ब्वायज एंड गर्ल्ज प्रदेश स्तरीय टूर्नामैंट के चलते शैक्षणिक सत्र 2022-23 के शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों की 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव डाॅ. मधु चौधरी ने कहा कि नए शैड्यूल के तहत अब ये परीक्षाएं 1 दिसम्बर से 9 दिसम्बर तक आयोजित की जाएंगी। एक दिसम्बर को हिमाचल की लोक संस्कृति और योग, 2 दिसम्बर को संस्कृत, 3 दिसम्बर को अंग्रेजी, 5 दिसम्बर को गणित, 6 दिसम्बर को सामाजिक विज्ञान, 7 दिसम्बर को कला, गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी, उर्दू, 8 दिसम्बर को विज्ञान और 9 दिसम्बर को हिंदी विषय का पेपर होगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News