Kangra: 11 अक्तूबर से हाेंगे शोध पात्रता परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन
punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2024 - 11:12 PM (IST)
धर्मशाला (ब्यूराे): हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी अध्ययन कार्यक्रमाें में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा का आयाेजन करने जा रहा है। इसमें विभिन्न विषयाें पर शाेध पात्रता परीक्षा रखी गई है। शाेध पात्रता परीक्षा में भाग लेने के लिए स्नातकाेत्तर परीक्षा में काम से 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य रखे गए हैं। इस परीक्षा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-लाभान्वित)/दिव्यांगाें के लिए न्यूनतम पात्रता में 5 प्रतिशत अंकाें की छूट रखी गई है। इसमें 30 विषयाें काे लेकर शाेध पात्रता परीक्षा में आवेदन कर पाएंगे।
सीओई अमरीश महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि शोध पात्रता परीक्षा काे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 11 अक्तूबर की तिथि रखी गई है। यह परीक्षा 27 अक्तूबर काे आयाेजित की जाएगी और इस परीक्षा का परीणाम 6 नवम्बर काे निकाला जाएगा। इस परीक्षा के आवेदक 22 अक्तूबर से अपने प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वैबसाइट से डाऊनलाेड कर सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here