Kangra: अवैध खनन के खिलाफ इंदौरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, JCB मशीन सहित 11 वाहन पकड़े
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 02:48 PM (IST)
इंदौरा (अजीज): इंदौरा पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। रातभर चली इस कारवाई में अवैध खनन में संलिप्त एक जेसीबी मशीन व 10 ट्रैक्टर सहित कुल 11 वाहन पकड़े गए हैं। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए एसडीपीओ इंदौरा संजीव कुमार यादव ने बताया कि पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा आशीष पठानिया के नेतृत्व में टीम गश्त कर रही थी।
इस दौरान उलैहड़ियां, मंड इंदौरा व सनौर में अलग-अलग स्थानों पर अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई गई। कार्रवाई के दौरान 10 ट्रैक्टर व एक जेसीबी मशीन को पकड़ा गया। जेसीबी को तो मौके पर ही जब्त कर लिया गया, जबकि ट्रैक्टर चालकों को एम फार्म दिखाने के लिए कहा गया, लेकिन एक ही चालक के पास एम फॉर्म पाया गया, जिसे मौके पर छोड़ दिया गया।
वहीं क्रशर उद्योग से खणित माल ले जाने वाले बिना एक्स फॉर्म के 5 ट्रैक्टर चालकों को 5-5 हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर की दर से कुल 25 हजार रुपए नकद जुर्माना वसूल किया गया। इसके अतिरिक्त बिना एम फॉर्म के कच्चा माल ले जा रहे 4 ट्रैक्टर को जब्त कर मामला कोर्ट में भेज दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि यह कार्रवाई एसपी अशोक रत्न के निर्देशानुसार अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here