मंडी में कोरोना से हमीरपुर के व्यक्ति की मौत, 60 नए पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2021 - 10:20 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हमीरपुर जिला के बड़सर निवासी 69 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। उसे देर रात कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था। शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। इधर, मंडलायुक्त मंडी के आवास के 2 कर्मचारियों सहित कोरोना के 60 मामले सामने आए हैं। पुलिस थाना बल्ह के 2 जवानों के पॉजिटिव आने के बाद पूरे थाना परिसर को सैनिटाइज करने के साथ अन्य जवानों के टैस्ट करवाए गए। अधिकांश की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि कोरोना  पॉजिविट उक्त दोनों जवानों को आइसोलेट कर दिया गया है।

इसके अलावा पुराना बाजार करसोग से 4, करसोग से 2, जोगिंद्रनगर से 2, बल्द्वाड़ा से 3, नागनपट्ट से 1, भोजपुर चतरोखड़ी से 1,  बालीचौकी से 2, बीबीएमबी कालोनी विश्राम गृह की एक कर्मी, सुंदरनगर के बाहोट के 2, महादेव का एक व बायला का एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। बल्ह के गुटकर, मंदिर टांडा, मंडी शहर के भगवाहण मोहल्ले, जवाहर नगर, बालीचौकी, थुनाग व सरकाघाट के 14 व बल्ह वैली के लोहारा, कुन्नी व रत्ती से 6 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने जिला में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 60 मामले आने की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News