पुलिस ने घर में मारा छापा, 6 किलो गांजे के साथ एक गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2022 - 10:42 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): गिरिपार क्षेत्र के सखौली पंचायत के नालिया दांदोग में 6 किलो गांजा बरामद किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने डाबर घरत नाले के पास एक व्यक्ति के घर पर छापामारी कर गांजे की खेप बरामद की है। बता दें कि यह गांव पांवटा साहिब से लगभग 40 किलोमीटर दूर है। एचसी भागवत प्रसाद व पीपी राजबन मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी फकीर चंद को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार आरोपी गांजे को छोटे पॉलीपैक में पैक कर औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब में मजदूरों को बेचता था। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए लोगों से अपील की है कि वे ड्रग पैडलर्स के बारे में जानकारी पुलिस के साथ सांझा करें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here