दिवाली पर मदद पाकर खिल उठे गरीब परिवार के चेहरे

punjabkesari.in Friday, Nov 05, 2021 - 11:15 AM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : नूरपुर ब्लॉक की लौहरापूरा पंचायत के आठ नंबर वार्ड के गरीब परिवार की मदद के लिए रणजीत सिंह बक्शी जनकल्याण सभा ने हाथ बढ़ाया और परिवार की स्थाई रोजगार के लिए आर्थिक मदद की। रणजीत सिंह बक्शी जनकल्याण सभा परिवारों की मदद व नूरपुर ब्लॉक की हर पंचायत में लाईब्रेरी खोलने के लक्ष्य से काम कर रही है। इस सभा ने कई गरीब परिवारों की मदद करने का जिम्मा उठाया हुआ और मदद करते रहते हैं। यहां एक ओर जो काम करने में सरकार व पंचायत प्रतिनिधि चूक कर देते  हैं वहीं यह जनकल्याण सभा मसीहा बन कर समाने आ रही है। जसपाल सिंह ने कहा कि मैंने बकरी पालन के एप्लाई किया हुआ था, उसके लिए मुझे 31000 रूपए जमा करवाना था पर मेरी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि मैं आसानी से जमा करवा पाता। मुझे रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा ने मदद की है और मैं इनकी मदद से अब रुपये जमा करवा पाऊंगा। मैं, मेरा परिवार रणजीत सिंह बक्शी जनकलयाण सभा का धन्यवाद करता हूं जिनकी बदौलत हम अब बकरियां ले सकते हैं। रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा के अकिल बक्शी ने बताया कि कुछ दिन पहले पता चला था हमने प्रयत्न किया है कि एक सरकार की योजना है। बीपीएल बकरी पालन की स्कीम है। हम इनकी स्थाई तौर से इनकी आयु का स्रोत बनाना चाहते हैं, जिसके चलते रणजीत सिंह बक्शी जनकल्याण सभा की तरफ से आर्थिक मदद की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News