Mandi: 19 को आई.टी.आई. मंडी में 3 कंपनियां लेंगी इंटरव्यू
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 12:43 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_42_483658648interview.jpg)
मंडी, (नीलम): आई.टी.आई. मंडी में 19 फरवरी को 3 कंपनियां बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाएंगी। संस्थान प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह बन्याल ने बताया कि इंटरव्यू में गोविंदगढ़ वल्लभ पंत मार्ग इंडस्ट्रीयल एरिया साहिबाबाद नोएडा (उत्तर प्रदेश) सेग मैटल कंपनी किसी भी ट्रेड में आई.टी.आई. पास युवक-युवतियों के साक्षात्कार लेगी और 50 अभ्यर्थियों का चयन करेगी।
फरीदाबाद प्रीमियर प्लाजमोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मैकेनिकल, इलैक्ट्रॉनिक्स और इलैक्ट्रिकल ट्रेड में वर्ष 2022, 2023 और 2024 में पासआऊट केवल युवक अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू लेगी और 30 अभ्यर्थियों का चयन करेगी। तीसरी गुड़गांव की कंपनी आर्टिमिस हास्पिटल जिन्हें 30 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है, 10वीं, 12वीं और बी.ए. पास युवक-युवतियों के साक्षात्कार लेगी।