NIT हमीरपुर में सहपाठी छात्र ने छात्रा पर की आपत्तिजनक टिप्पणी और दी जान से मारने की धमकी, निष्कासित

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2024 - 11:21 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हाल ही में एनआईटी हमीरपुर में एक गंभीर घटना सामने आई, जहां एक बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा को एक सहपाठी छात्र द्वारा वीडियो कॉल पर आपत्तिजनक टिप्पणी और जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना के विरोध में बुधवार रात छात्राओं ने कैलाश हॉस्टल के बाहर हंगामा किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

हंगामा और पुलिस की मौजूदगी

छात्राओं का आक्रोश देखकर सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें शांत करने का प्रयास किया, लेकिन छात्राएं नहीं मानीं। इसके बाद सदर थाना हमीरपुर को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रात दो बजे तक छात्राओं को समझाने का प्रयास जारी रहा, जिससे स्थिति काबू में आई।

छात्रा की शिकायत और प्रशासन की कार्रवाई

वीरवार को छात्रा ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी, जिसमें उसने कहा कि उसे कुछ दिनों से परेशान किया जा रहा था। उसने स्पष्ट किया कि छात्र ने अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस पर पुलिस ने आरोपी छात्र से पूछताछ की और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

निष्कासन की सख्त कार्रवाई

इस घटना के बाद एनआईटी हमीरपुर की रजिस्ट्रार अर्चना नानोटी ने बताया कि प्रबंधन ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र को संस्थान से निष्कासित कर दिया है।

यह घटना न केवल छात्रा के लिए बल्कि पूरे कॉलेज समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी है कि इस प्रकार के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छात्राओं की एकजुटता और प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया से यह संदेश जाता है कि सुरक्षा और सम्मान सभी के लिए प्राथमिकता होनी चाहिए।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News