पुलिस ने नशे के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत किया जागरूक

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 07:08 PM (IST)

नूरपुर, (संजीव महाजन): हिमाचल पुलिस प्रदेश भर में नशे के विरुद्ध आम जनमानस को एक विशेष अभियान के तहत जागरुक कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रथम भारत आरक्षित वाहिनी ऊना स्थित बनगढ़ के महिला व पुरुष पुलिस जवानों ने एकलव्य कलामंच के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मिनर्वा कालेज ऑफ एजुकेशन के शिक्षार्थियों को जागरूक किया। इस अवसर पर पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा सुरेंद्र सिंह धीमान ने संबोधित करते हुए पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यप्रणाली बताई एवं नशे की बढ़ रही समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि पुलिस को समय पर स्टीक सूचना दें, जिससे कि नशा तस्करी पर अंकुश लगाया जा सकता है।

अपनी इस पीढ़ी को नशे रूपी दानव से बचाएं

 उन्होंने उपस्थित सभी को नशे के विरुद्ध आगे आने की अपील की व नशा न करने, न करने देने व नशे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास करने का प्रण दिलाया। उन्होंने बताया कि किस तरह से समाज विरोधी तत्व किशोर अवस्था में ही बच्चों को नशे का आदि बना देते हैं और फिर नशे के कारण ही चोरी, स्नेचिंग, दुराचार, लड़ाई-झगड़े व डकैती इत्यादि की गतिविधियां बढ़ती हैं। जो समाज के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज के निर्माण के लिए जरूरी है कि अपनी इस पीढ़ी को नशे रूपी दानव से बचाएं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News