जूडो प्रतियोगिता में नूरपूर ब्लाॅक के बच्चों ने जीते 7 गोल्ड मैडल

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 04:16 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन): जिला कांगड़ा जूडो संघ द्वारा नूरपूर में एकदिवसीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जूनियर, सीनियर व कैडिट प्रतियोगिताएं करवाई गईं। जूडो प्रतियोगिता के समापन अवसर पर एसडीएम डाॅ. सुरेन्द्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि बीटीसी स्कूल प्रधानाचार्य चन्द्ररेखा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रतियोगिता में नूरपूर ब्लाॅक की लौहारपुरा पंचायत से 20 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें से 9 बच्चों ने गोल्ड जबकि अन्य ने सिल्वर और ब्राऊंज मैडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

लौहारपुरा पंचायत के बच्चों के कोच बलविंदर उर्फ जोनू ने कहा कि हमारे बच्चों में काबलियत तो बहुत है पर कुछ खेलों की बुनियादी सुविधाओं की कमी के चलते कई बार पीछे भी रह जाते हैं क्योंकि हमारे पास मैट पर प्रैक्टिस करवाने सुविधा नहीं पर इसके बावजूद भी कई बच्चों ने बढ़िया प्रर्दशन दिखाया है। उन्हाेंने प्रशासन, सरकार व वन सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया से खेल सुविधाएं प्रदान करने में मदद का आग्रह किया है। उन्हाेंने कहा कि अगर बच्चों को सुविधाएं मिल जाएं तो वे स्टेट लेवल के साथ-साथ नैशनल लेवल की प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और गांव के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News