NTA ने JEE Main 2020 का जारी किया शैड्यूल, इस महीने होंगी परीक्षाएं

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 09:19 AM (IST)

शिमला (अभिषेक): नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एन.टी.ए.) ने ज्वाइंट एंट्रैंस इग्जामिनेशन (जे.ई.ई.) मेन (2020) का शैड्यूल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं अगले वर्ष जनवरी व अप्रैल माह में आयोजित होंगी। आगामी जनवरी माह में होने वाली जे.ई.ई. (मेन) में बैठने के लिए पात्र उम्मीदवार सितम्बर माह में आवेदन कर सकेंगे जबकि अप्रैल माह में होने वाली जे.ई.ई. (मेन) में बैठने के लिए उम्मीदवारों के लिए फरवरी माह में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ये परीक्षाएं कम्प्यूटर बेस्ड टैस्ट होगा। 

एन.टी.ए. द्वारा जारी किए गए शैड्यूल के तहत जनवरी में होने वाली जे.ई.ई. (मेन) में बैठने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 2 सितम्बर से शुरू होगी और 30 सितम्बर तक जारी रहेगी। इसके बाद 6 दिसम्बर से एडमिट कार्ड डाऊनलोड हो सकेेंगे। जनवरी 2020 में होने वाली जे.ई.ई. (मेन) की परीक्षा 6 से 11 जनवरी तक आयोजित होगी और इसका परिणाम 31 जनवरी 2020 को घोषित किया जाएगा। इसके बाद अप्रैल 2020 में होने वाली जे.ई.ई. मेन में बैठने के लिए उम्मीदवार 7 फरवरी से 7 मार्च तक पंजीकरण हो सकेगा। इसके बाद 16 मार्च से एडमिट कार्ड डाऊनलोड हो सकेंगे। यह परीक्षा 3 से 9 अप्रैल तक आयोजित होगी और परिणाम 30 अप्रैल को घोषित होगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News