NRI दंपत्ति ने पेश की इंसानियत की मिसाल, सात समंदर पार 150 बच्चों को भेजे गर्म कपड़े(Video)

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 04:50 PM (IST)

नाहन(सतीश):मन में यदि सेवा भाव हो तो कभी भी, कहीं से भी और किसी भी रूप में की जा सकती है जिसकी मिसाल यूएसए में रह रहे दंपत्ति अमिताभ गुप्ता ने दी है। स्थानीय नवयुवक मंडल के प्रधान व रक्तदाता अमिल अग्रवाल ने बताया कि अमिताभ गुप्ता का नाहन के प्रति विशेष स्नेह है जिसके चलते हैं उन्होंने सात समुदंर पार से नाहन के सरकारी स्कूल में पढ़ रहे 50 गरीब बच्चों को स्वेटर जूते व जुराबे दान की हैं। जिसके चलते उन्होंने यूएसए से गरीब बच्चों की मदद के हाथ बढ़ाते हुए ये सारे स्वेटर व अन्य समान भेजा है।जिसकी जानकारी सीएचटी के केंद्रीय मुख्य अध्यापक ने दी हैं। ये सारी नवयुवक मंडल के माध्यम से मॉडल स्कूल में वितरित की गई। नवयुवक मंडल के प्रधान अमिल अग्रवाल ने अमिताभ गुप्ता के इस पहल की सरहाना करते हुए लोगों को इनसे सीख लेने की अपील की। सात समंदर पार रहने वाले अमिताभ गुप्ता ने समाज सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल पेश की है जिससे सबको सीख लेने की जरूरत है, ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News