एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने लाहौल-स्पीति से बजाया आंदोलन का बिगुल

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 06:08 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): न्यू पैंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने शीत मरुस्थल लाहौल-स्पीति से आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। पुरानी पैंशन प्रणाली को लागू करने की मांग को लेकर 24 नवम्बर को लाखों कर्मचारी 2 घंटे की पैनडाऊन स्ट्राइक करेंगे। इससे पहले 12 नवम्बर को महासंघ हिमाचल में करीब 20 हजार सरकारी महकमों में गेट मीटिंग का आयोजन कर कर्मचारियों को आंदोलन के लिए तैयार करेंगे।

कड़ाके की ठंड के बीच पहली बार केलांग में न्यू पैंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की हुई बैठक में महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि पैन डाऊन स्ट्राइक के जरिए महासंघ सरकार को यह संदेश देना चाहता है कि उनका आंदोलन अब रुकने वाला नहीं है जब तक पुरानी पैंशन व्यवस्था लागू नहीं होती है उनका आंदोलन जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News