सिरमौर पुलिस की अनोखी पहल, अब मोबाइल से लाइव रखी जाएगी बैरियरों पर नजर

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 11:50 AM (IST)

नाहन(सतीश):हरियाणा व उतराखंड की समा से सटे सिरमौर जिला की पुलिस ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रही ही जिसके पुलिस के बड़े अधिकारी अपने मोबाइल पर ही बेरियरो व अन्य सवेदनशील स्थानों को लाइव देख सकते है। शुरुआती चरण में पुलिस ने उत्तराखंड व हरियाणा के साथ लगते बेरियर के अलावा नाहन शहर के मुख्य स्थलों को इस प्रक्रिया से जोड़ा है।

पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी के निर्देशों पर इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है और इस तरह के करीब 12 कैमरे इंस्टॉल किए गए जिनको मोबाइल से लाइव देखा जा सकता है। मोबाइल के जरिए ही पुलिस कर्मचारियों पर भी नजर रहती है और पता चलता है कि वो किस तरीके से अपनी डयूटी रहे है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पुलिस के लिए मददगार साबित हो रही है। सिरमौर पुलिस की यह पहल निश्चित तौर पर काबिले तारीफ़ जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे है। ऐसे में राज्य के अन्य हिस्सों की पुलिस  को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News