अब मनाली में टूरिस्ट उठा सकेंगे बंजी जंपिंग का लुत्फ, बनेगी विश्व की दूसरी सबसे बड़ी साइट (PICS)

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 01:01 PM (IST)

मनाली: अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली में अब टूरिस्ट बंजी जंपिग का लुत्फ उठा सकेंगे। दरअसल यहां विश्व की दूसरी सबसे बड़ी बंजी जंपिंग साइट बनने जा रही है जो पर्यटकों के मजे और भी बढ़ा देगी। अपने बेहतरीन नजारे और खूबसूरत वादियों के लिए विश्वविख्यात पर्यटन नगरी मनाली पर्यटकों के पसंदीदा हिल स्टेशन्स में से एक है। चाहे हनीमून हो, दोस्तों के साथ मस्ती हो या फिर परिवार के साथ हॉलि-डे मनाना हो। मनाली सबके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। कई लोग यहां अडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा लेने के लिए आते हैं। मनाली में आप ऐसी कई रोमांचक ऐक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं जो आपकी इस ट्रिप को हमेशा के लिए यादगार बना देंगी।   
PunjabKesari

बंजी जंपिंग शुरू होते ही सैलानियों को मिलेगा बड़ा तोहफा

साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की राह पर तेजी से कदम बढ़ा रहे हिमाचल के मनाली में बंजी जंपिंग शुरू होते ही सैलानियों को बड़ा तोहफा मिल जाएगा। मनाली में एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रेमी बंजी जंपिंग का लुत्फ भी उठा सकेंगे। मनाली में विश्व की दूसरी सबसे ऊंचाई वाली बंजी जंपिंग के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान का प्रस्ताव सिरे चढ़ गया तो हिमाचल की दिलकश वादियों में भी हवा में छलांग लगाने का सपना पूरा हो सकेगा। 
PunjabKesari

186 मीटर की ऊंचाई से छलांग लगाने के लिए बंजी जंपिंग का निर्माण 

मनाली में 186 मीटर की ऊंचाई से शरीर में रस्सी बांध हवा में छलांग लगाने के लिए बंजी जंपिंग का निर्माण करने की योजना है। बता दें कि अभी विश्व की दूसरी सबसे ऊंचाई वाला बंजी जंपिंग नेपाल के पोखरा में है। यहां की ऊंचाई 160 मीटर है। खेल संस्थान मनाली के निदेशक कर्नल नीरज राणा ने मनाली में बंजी जंपिंग के लिए साइट तलाश ली है। यहां सब पॉजिटिव है। मनाली से विधायक और खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि अभी इस दिशा में विचार चल रहा है। 
PunjabKesari

जानिए क्या है बंजी जंपिंग

बंजी जंपिंग एक प्रमुख एडवेंचर स्पोर्ट्स है जो एक ऐसी गतिविधि है जिसमे व्यक्ति को ऊंची संरचना से एक बड़ी लोचदार रस्सी की सहायता से कूदना होता है। प्रायः ये भी देखा गया है कि हॉट-एयर-बलून या हेलिकॉप्टर का भी इस्तेमाल करते हैं। जब व्यक्ति कूदता है तो रस्सी खिंचाव के कारण विस्तृत हो जाती है और जब रस्सी वापस सिकुड़ती है तब कूदने वाला ऊपर की ओर उड़ जाता है। इसी प्रकार कभी ऊपर और कभी नीचे की ओर तब तक दोलायमान रहता है जब तक कि उसकी सारी ऊर्जा विकीर्ण नहीं हो जाती। विदेशों में यह गतिविधि काफी प्रसिद्ध है।  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News