अब आम आदमी के बजट में होंगी ये 75 दवाएं, NPPA ने कीमतें कीं निर्धारित

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 10:34 AM (IST)

सोलन (पाल): राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एन.पी.पी.ए.) ने 75 दवाओं की कीमत निर्धारित की है। बाजार में ये दवाएं अब निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर नहीं बेची जा सकती। इनमें ऐसी कई दवाएं हैं जो आम आदमी रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल करते हैं।

एन.पी.पी.ए. द्वारा अधिसूचना के अनुसार एसिटामिनोफन (पैरासिटामोल)+ट्रामाडोल हाईड्रोक्लोराइड गोली 4.91 रुपए प्रति गोली, एमोक्सीसिल्लीन+पोटाशियम क्लावुलानेट सस्पैंशन 3.35 रुपए प्रति मिलीलीटर, ग्लीमपीराइड+मेटफार्मिन 3.65 रुपए प्रति गोली, इमट्रीसीटाबाइन+टेनीफोवीर एलाफेनामाइड 31.17 रुपए प्रति गोली, कैल्शियम कार्बोनेट+विटामिन डी. 3+एल मेथीलफोलेट+ पाइरीडोक्साल 18.58 रुपए प्रति गोली, बुडेसोनाइड कैप्सूल 14.50 रुपए प्रति कैप्सूल, डिवलोफेनक डाइथाइलोमाइन+मेथील सलीसाइलेट+मेथोल+एबसुलेट एल्कोहल स्प्रे 3.96 रुपए प्रति ग्राम, डोलुटेग्रावीर+लामिवुडाइन+टेनोफोवीर 114.06 रुपए प्रति गोली, टेलमिर्साटन+मेटोप्रोलोल 9.93 रुपए प्रति गोली, मेटफोर्मिन हाईड्रोक्लोराइड+ग्लीक्लाजाइड+पियोग्लीटाजोन 8.30 प्रति गोली, डिवलोफेनक हाईड्रोबोमाइड+क्लोफेनीरामाइन सिरप 0.59 प्रति मिलीलीटर, गाटीफ्लोक्सासीन+प्रेडनीसोलोन आई ड्रॉप्स 3.35 रुपए, बुडेसोनाइड नेबुलाजर 17.09 प्रति मि.ली. रेसपुल, क्लारिथ्रो माइसीन फॉर ओरल सस्पैंशन 5.59, मेटाफार्मिन हाईड्रोक्लोराइड+ ग्लीमेपीराइड 6.61 रुपए प्रति गोली, पॅटोप्राजोल 18.22 रुपए प्रति गोली, एटोरवास्टाटिन कैल्शियम+क्लोपीडोग्रेल 11.14 रुपए प्रति कैप्सूल, टेलीमिसार्टन+एमलोडीपुाइन+हाईड्रोक्लोरोथाइजाइड 8.36 रुपए प्रति गोली, डारुनावीर+रिटोनावीर 197.55 रुपए प्रति गोली, एमोक्सीसिल्लीन+ डोक्लोक्सासिल्लीन 7.64 रुपए कैप्सूल, एटोरवास्टाटीन+ एरिपरिन+क्लोपीडोग्रेल 12.78 रुपए प्रति कैप्सूल, ग्लाइकोपाइरोनियम+ फोरमोटेरोल प्रत्येक ड्राई पाऊडर फॉर इन्हेलेशन 10.96 रुपए प्रति कैप्सूल, लेवेटिरासिटम 0.75 फीसदी 160.68 रुपए, लेवेटिरासिटम 0.54 फीसदी 222.39 रुपए प्रति पैक, विल्डाग्लीप्टीन+मेटफार्मिन 22.82 फीसदी, क्लिनी डीफाइन+मेटोप्रोलोल 8.89 रुपए, रोजुवास्टाटीन+क्लोपिडोग्रेल 13.75 रुपए प्रति कैप्सूल, लिनेजॉलिड सस्पैंशन 3.04 रुपए, पैरासिटामोल+फेनीलेफराइन सचेट 1.89 रुपए, इमट्रीसीटाबाइन टेनोफोवीर एलाफेनामाइड 57.69 रुपए, टेनोफोवीर एलाफेनाइड 46.18 रुपए, टेनाफोनीर एलाफनामाइड इमट्रीसीटाबाइन 57.69 रुपए, टियोट्रोपियम 2.36 रुपए व पेविडॉन आयोडिन की कीमत 5.09 रुपए निर्धारित की है। एन.पी.पी.ए. के सहायक निदेशक प्ररोनजीत दास ने यह जानकारी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News