Himachal: एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाताओं की सीमा निर्धारित
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 10:33 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): मतदाताओं के हितों को सर्वाेपरि रखते हुए एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाताओं की सीमा निर्धारित की गई है, जिससे कतारों और भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। बहुमंजिला इमारतों एवं घनी कॉलोनियों में अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा मृत्यु पंजीकरण की जानकारी अब सीधे आरजीआई (रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया) के डेटाबेस से प्राप्त कर मतदाता सूची से नाम हटाने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, समावेशी और प्रभावी बनाने हेतु शुरू की गई नई पहलों को हिमाचल प्रदेश में भी प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रक्रियागत सुधारों के तहत नया ईसीआईएनईटी डैशबोर्ड लॉन्च किया गया है, जो सभी निर्वाचन सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाएगा। मतदाता सूचना पर्चियों को अधिक स्पष्ट एवं उपयोग अनुकूल बनाया गया है। अब पर्ची में क्रम संख्या और भाग संख्या प्रमुखता से प्रदर्शित होगी।
हिमाचल के 83 अधिकारी 26 व 27 मई को प्राप्त करेंगे प्रशिक्षण
आईआईआईडीईएम, नई दिल्ली में अब तक 3,000 से अधिक बूथ पर्यवेक्षक प्रशिक्षित किए जा चुके हैं। आगामी वर्षों में एक लाख बीएलओ पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित करने की योजना है। इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश से 83 अधिकारी प्रथम बैच 26-27 मई को प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, जिसमें 3 जिला निर्वाचन अधिकारी, 12 निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी और 68 बीएलओ पर्यवेक्षक भाग लेंगे। राज्य मीडिया नोडल अधिकारियों तथा राज्य सोशल मीडिया नोडल अधिकारियों के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश के कार्यालय से उन्मुखीकरण सत्र आयोजित किए गए, जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश के 2 अधिकारियों तथा जिला लोक संपर्क अधिकारी मंडी ने भी भाग लिया था। बिहार पुलिस अधिकारियों के लिए भी विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया।