बाहरी राज्यों में रह रहे लोगों को अब नहीं लाएगी प्रदेश सरकार

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 06:54 PM (IST)

शिमला : लॉकडाउन की स्थिति के दौरान हिमाचल प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्यों में फंसे या कार्य कर रहे हिमाचलवासियों को वापस लाने के इंतजाम किए थे। इस दौरान सरकार ने कई विशेष ट््रेन के माध्यम से लोगों की हिमाचल में वापसी कराई है। हालांकि अब सरकार लोगों की वापसी नहीं कराएगी। सीएम जयमराम ठाकुर ने कहा अनलॉक 1.0 शुरू हो गया है इसलिए अब प्रदेश सरकार बाहरी प्रदेशों से लोगों को घर वापस लाने का काम नहीं करेगी। जिसे भी आना है वह अपने स्तर पर पैसेंजर ट्रांसपोर्ट के माध्यम से आ सकता है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में परिवहन सुविधाएं शुरु हो गई हैं, ऐसे में अब लोग अपनी सहूलियत और सुविधा के मुताबिक खुद आ-जा सकतें है। बाहर से आने वालों को हिमाचल की सीमा में पहुंचने पर अनुमति और जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी कहा है कि कोविड-19 के चलते प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए कैबिनेट सब कमेटी  की सिफारिशों पर सरकार हर क्षेत्र के विकास के लिए नीति तैयार कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News