अब हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में गाय को खिलाया विस्फोटक गोला

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 12:29 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : केरल में गर्भवती हथिनी की हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि हिमाचल प्रदेश में एक गाय को विस्फोटक खिलाकर उसे घायल करने का मामला सामने आया है। हालांकि इस संबंध में पुलिस गहन पड़ताल कर रही है। गाय को विस्फोटक खिलाकर घायल करने के बाद पशुमालिक गुरदयाल सिंह ने एक वीडियो बनाया है, जो कि वायरल हो रहा है। पशु मालिक ने घर के पास ही रहने वाले एक व्यक्ति पर गाय को विस्फोटक खिलाने का आरोप लगाया है। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के झंडुत्ता क्षेत्र में गर्भवती गाय को किसी ने विस्फोटक गोला खिला दिया जिससे गाय पूरी तरह से लहूलुहान हो गई। गाय के मालिक ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है जो भी काफी वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Related News