अब कांगड़ा के इस गांव में फैला डायरिया

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 01:38 PM (IST)

धर्मशाला : कोरोना संकट के बीच जिला कांगड़ा के एक गांव के लोगों को एक और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना से झूझते लोगों को अब डायरिया ने भी अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया है। जिला कांगड़ा पालमपुर विधान सभा क्षेत्र के कंडबाड़ी गांव में फैले डायरिया के चलते पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीमारी से लगभग पूरा गांव प्रभावित हो गया है। दो दिन से लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित हैं। हर घर के लोग इस बीमारी की चपेट में हैं। अब तक 290 से अधिक ग्रामीण उल्टी-दस्त की चपेट में आ चुके हैं, जिन्हें इलाज के लिए नानार सुंगल उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सोमवार को 93 पीड़ित इलाज के लिए आए थे, जबकि मंगलवार को 197 लोग इलाज के लिए पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर इलाज करने के बावजूद मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने गांव से पानी के सैंपल लिए। वहीं, पालमपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक आशीष बुटेल ने गांववासियों का हाल जाना और जल्दी स्वस्थ होने की मनोकामना की। 

जिला चिकित्सा अधिकारी जिला कांगड़ा पालमपुर डॉ. विक्रम कटोच ने कहा कि कंडबाडी गांव में डायरिया फैलने की शिकायत मिली तो पीड़ित लोगों का इलाज किया तथा दवाओं का वितरण किया गया। गांव की टंकी में ब्लीचिंग पाउडर डलवाया गया है। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश गए हैं कि वहां कैंप लगा कर त्वरित इलाज किया जाए। गांव में टेबलेट व ओआरएस के पैकेट बांटे गए हैं। जल शक्ति विभाग पालमपुर इंजीनियर संजय ठाकुर ने कहा कि पालमपुर के कंडबाड़ी गांव में डायरिया फैलने की शिकायत मिलने के तुरंत बाद गांव की पेयजल आपूर्ति बंद कर वाटर टैंक्स में ब्लीचिंग पाउडर डलवा कर सफाई करवाई गई है। कंडबाड़ी गांव की सप्लाई 7 किलोमीटर दूर से प्राकृतिक जल स्तोत्रों से की जाती है। पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए पंचरुखी लैब में भेजे गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News