चुनावी ड्यूटी रिहर्सल में नदारद रहने वाले 3 दर्जन अधिकारियों को Notice जारी

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 11:26 PM (IST)

नाहन (धर्म): चुनावी रिहर्सल ड्यूटी से नदारद रहने वाले विभिन्न विभागों के करीब 3 दर्जन अधिकारियों व कर्मियों पर गाज गिरी है। चुनाव आयोग द्वारा संबधित कर्मियों को नोटिस जारी कर तय समयावधि में अनुपस्थित रहने पर जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर अगामी कार्रवाई होगी। जानकारी के अनुसार पच्छाद में हो रहे उपचुनाव के चलते जिला में आदर्श आचार संहिता लागू है।

उक्त निर्वाचन क्षेत्र में 21 अक्तूबर, 2019 को चुनाव आयोजित होगा, जिसको देखते हुए हाल ही में 6 अक्तूबर को निर्वाचन आयोग द्वारा जिला मुख्यालय नाहन के चंबा ग्रांऊड में निर्वाचन के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों का प्रथम पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया था।

पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में सभी पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को उनकी भूमिका एवं उत्तरदायित्वों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई थी, लेकिन इस दौरान करीब 33 अधिकारी अनुपस्थित रहे। जिसके बाद आयोग द्वारा कड़ा संज्ञान लेते हुए संबधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर तय समयावधि में जवाब मांगे गए हैं। हालांकि अब आयोग द्वारा टीमों का गठन भी कर दिया गया है जो टीमें चुनाव ड्यूटी के लिए तैयार हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर डाॅ. आरके परूथी ने बताया कि चुनावी रिहर्सल ड्यूटी से नदारद रहने वाले करीब 33 अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस में तय समायावधि में जवाब मांगा गया है। जिसके बाद अगामी कार्रवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News