Shimla: 30 मार्च से पहले डिफाल्टरों को लंबित टैक्स चुकाने का नोटिस, नहीं देने पर कटेगा बिजली-पानी

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 04:40 PM (IST)

शिमला(वंदना) : नगर निगम प्रशासन ने शहर के प्राॅपर्टी टैक्स डिफाल्टरों को 30 मार्च से पहले लंबित टैक्स चुकता करने का अंतिम फरमान जारी किया है। करीब 3 हजार से ज्यादा डिफाल्टर ऐसे हैं जिन्होंने निगम को प्राॅपर्टी टैक्स अदा नहीं किया है, ऐसे में बड़े डिफाल्टरों को बिजली-पानी काटने को लेकर नोटिस जारी किए गए हैं, इसके बाद अब निगम ने घरेलू भवन मालिकों को भी पिछला टैक्स जमा करवाने को लेकर आदेश जारी किए हैं। मार्च अंत तक टैक्स देना होगा, इसके बाद अप्रैल से निगम वित्त वर्ष 2025-26 के बिल जैनरेट करने का काम शुरू कर देगा, ऐसे में तय समय पर टैक्स जमा करवाने का फरमान नगर निगम ने भवन मालिकों को दिया है। वहीं सरकारी विभागों को भी इसी वित्त वर्ष में टैक्स देना होगा यानि 30 मार्च तक विभागों को टैक्स चुकता करना होगा। इसके बाद नगर निगम नियमों के तहत बिजली-पानी काटने की प्रक्रिया शुरू कर देगा। निगम ने करीब 100 बड़े डिफाल्टरों को बिजली-पानी काटने को लेकर नोटिस थमाए हैं। इसके तहत कुछ डिफाल्टर निगम के पास बिल जमा करवाने के लिए भी पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि 30 मार्च तक लंबित टैक्स जमा नहीं करवाया गया तो इसके बाद निगम बिजली-पानी काटने की प्रक्रिया शुरू कर देगा।

वहीं नगर निगम टैक्स चोरी के मामले पर शिकंजा करने के लिए भवनों के टैक्स असैंसमैंट करने को लेकर टीमें फील्ड में उतार दी हैं। टैक्स इंस्पैक्टर भवनों की पैमाइश कर रहे हैं। भवन मालिकों की ओर से नए भवन का निर्माण किया है, लेकिन निगम को टैक्स पुराने भवन का ही दिया जा रहा है, ऐसे में नगर निगम ने कई टीमें गठित कर फील्ड में भेज दी हैं, जो टैक्स चोरी करने वाले भवन मालिकों पर शिकंजा कसेगा। निगम के पास टैक्स चोरी के मामलों की 50 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं, ऐसे में अब प्रशासन सख्त हो गया है। मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि डिफाल्टरों को निगम को लंबित टैक्स देना होगा। इसके लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं। इसके बाद बिजली-पानी काटने की प्रक्रिया शुरू होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News