बिजली बिल न भरने पर 500 डिफाल्टरों को नोटिस

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 02:16 PM (IST)

कुल्लू : डिफाल्टरों ने बिजली बोर्ड के लाखों रुपए दबा लिए हैं। जिससे बिजली बोर्ड को नुक्सान झेलना पड़ रहा है। बिजली बिल का डिफाल्टरों द्वारा भुगतान न हो पाने की वजह से बोर्ड का इतना पैसा फंसा हुआ है। अके ले भुंतर शहर में ही करीब 500 उपभोक्ताओं ने बिजली बोर्ड के 80 लाख रुपए दबा रखे हैं। इनमें कई व्यापारिक प्रतिष्ठान भी शामिल हैं। नगर पंचायत भुंतर के ऊपर भी 38 लाख रुपए की देनदारी है। बिजली बोर्ड ने डिफाल्टरों को नोटिस भी जारी किए हुए हैं। भुंतर उपमंडल में करीब 1000 से अधिक डिफाल्टर चिन्हित किए गए हैं।

डिफाल्टरों के जल्द ही बिजली के कनैक्शन भी काटे जा सकते हैं। कुल्लू वृत्त में डिफाल्टरों की संख्या 3000 से अधिक बताई जा रही है। बिजली बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि अब डिफाल्टरों से सख्ती से निपटा जाएगा। कई ऐसे हैं जिन्होंने पिछले कई महीनों से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। कुछेक एक साल भी अधिक समय से बिजली का बिल नहीं दे रहे हैं, ऐसे में इनसे निपटना बिजली बोर्ड को मुश्किल हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News