Chamba: कचरे का सही निष्पादन न करने पर नगर परिषद चम्बा को नोटिस, नदी-नालों के किनारे मिले कूड़े के ढेर

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 07:25 PM (IST)

चम्बा (काकू) : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कूड़ा संयंत्र में कचरे का सही निष्पादन न करने पर नगर परिषद चम्बा को नोटिस भेजा है। नोटिस में नगर परिषद से सात दिन के भीतर जवाब मांगा है। जवाब न मिलने पर बोर्ड द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। चम्बा शहर के 11 वार्डों का सूखा कूड़ा- सही मात्रा में मरेड़ी स्थित कूड़ा संयंत्र में नहीं पहुंच रहा था। इसके चलते प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने शहर के साथ लगते नदी-नालों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टीम को गीले और सूखे कचरे के ढेर लगे हुए दिखाई दिए। रावी नदी का तट कूड़े से भरा हुआ मिला।

इसके साथ ही बालू, राठ घार और तत्वानी के पास भी रावी किनारे काफी मात्रा में कूड़ा पाया गया। निरीक्षण के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने पाया कि शहर का कूड़ा-कर्कट निष्पादन के लिए कूड़ा संयंत्र में नहीं पहुंच रहा है। सफाई ठेकेदार नदी-नालों में कूड़ा ठिकाने लगा रहे हैं। इससे पर्यावरण को नुक्सान पहुंच रहा है। इस पर नगर परिषद को नोटिस जारी किया है। इससे पहले भी बोर्ड नगर परिषद को नौ और 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा चुका है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ राहुल शर्मा ने बताया कि नदी-नालों के किनारे कूड़े के ढेर मिले हैं। कूड़े का उचित ढंग से कूड़ा संयंत्र में निष्पादन नहीं किया जा रहा है। इसके चलते नगर परिषद को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News