सर्वर डाऊन, नहीं जमा हो पाई Pension

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2019 - 12:28 PM (IST)

धर्मशाला : जिला कांगड़ा के कुछ क्षेत्रों में सर्वर डाऊन होने के चलते पैंशन धारकों की पैंशन उनके खाते में जमा नहीं हो पाई है। जिला कल्याण विभाग की ओर से हर तीन माह के बाद दी जाने वाली पैंशन समय पर खातों में जमा न होने के चलते पैंशनधारकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला में कुछ क्षेत्रों ज्यादातर गांव में सर्वर डाऊन होने के कारण पैंशनधारकों ने जल्द संबंधित विभाग से पैंशन अदायगी करने की मांग उठाई है।

जानकारी के मुताबिक जिला के कुछ क्षेत्रों जैसे शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रेहलु, दरगेला व अन्य गांव में यह समस्या पैदा हो रही है, जहां सारा दिन सर्वर डाऊन रहने से डाक कार्यालय के कर्मचारियों को कार्य करने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। कांगड़ा में लगभग 1 लाख 7 हजार 184 पैंशन धारक हैं जिनके खाते में जनवरी, फरवरी व मार्च माह की पैंशन एक साथ आनी थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News