सेवा भारती की नूरपूर इकाई ने कोविड के चलते लगाया जागरुकता शिविर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 05:11 PM (IST)

नूरपूर संजीव महाजन : नूरपूर ब्लॉक की पंचायत सुलयाली में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में सेवा भारती नूरपूर इकाई ने सुलयाली की एनजीओ के सहयोग से एक शिविर लगाया गया। जिसमें उन्होंने कोरोना के चलते बार्बर, और ब्यूटी केयर की दुकान करने वालों को सैनिटाइज, मास्क और पीपी किट बांटी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी संस्था के बारे बताया। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, समाजसेवा के कार्य करती हैं। सेवा भारती नूरपूर इकाई के प्रधान यशपाल सिंह पठानिया ने कहा हम राष्ट्रीय सेवा भारती का धन्यवाद करते हैं जिनकी वजह से हम  हिमाचल के छोटे से गांव सुलयाली में यह कार्यक्रम सुलयाली की एनजीओ के सहयोग से कर पाये हैं। 

सेवा भारती हिमाचल प्रदेश प्रान्त प्रमुख डॉ. सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि कोविड के चलते हमने सुलयाली की एनजीओ के सहयोग से बार्बर और ब्यूटी पार्लर में काम करने वालों को सैनिटाइज मास्क पीपी किट बांटी और साथ में ही कोरोना के चलते किन किन बातों का ध्यान रखना उसके बारे में अवगत करवाया। आयुर्वेदिक चिकित्सालय इंचार्ज डॉ चन्द्र प्रकाश अरुण ने कहा कि आज अस्पताल के प्रांगन में सुलयाली एनजीओ के सहयोग से सेवा भारती नूरपूर इकाई ने कोरोना जागरुकता अभियान चलाया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने का अवसर मिला। यह अभियान कोरोना के चलते हमें अपना और दूसरों का कैसे बचाव रखना है। इसमें गांव के बार्बर ब्यूटी पार्लर में काम करने वाले व दुकानदारों को इस कोरोना से बचाव के तरीके बताए गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News