नूरपुर हादसे के बाद भी नहीं जागे निजी स्कूल, आपस में टकराई 2 बसें

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 05:21 PM (IST)

ऊना(अमित):नूरपुर में हुए हादसे के बाद भी निजी स्कूल व जिला प्रशासन जागते दिखाई नहीं दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार ऊना के नजदीकी स्कूल रूद्र इंटरनेशनल में दोपहर बाद छूटी होने के बाद स्कूल की बसें बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान घंडावल मोड़ के समीप स्कूल की 2 बसों में आपस में टक्कर हो गई। जिससे बस में बैठे बच्चे बुरी तरह से सहम गए। बस में सवार 4 बच्चों को मामूली चोटें अाई है। स्थानीय लोगों ने जब बच्चों के चीखने चिल्लााने की आवाज सुनी तो तुरंत बच्चों को बस से बाहर निकाला और तुरंत इसकी सूचना स्कूल प्रशासन को दी। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि हादसे के समय दोनों बसें स्कूली बच्चों से खचाखच भरी हुई थी। गनीमत यह रही की बसों की टक्कर से बड़ा हादसा नहीं हुआ। डीएसपी ऊना अशोक वर्मा की माने तो पुलिस के ध्यान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई शिकायत आई तो मामले में कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News