बजट में न कोई विजन, न ही दिखी डबल इंजन की ताकत: राजेन्द्र राणा

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 06:01 PM (IST)

हमीरपुर : सुजानपुर के विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में पेश किए गए बजट को निराशा पूर्ण करार देते हुए कहा है कि इस बजट में ना तो सरकार का कोई विजन नजर आया और न ही डबल इंजन की कोई ताकत दिखी है। सिर्फ शब्दों के माया जाल से जनता को बहलाने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की रीढ़ माने जाने वाले और कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर अग्रिम मोर्चे पर ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों को भी कोई आर्थिक लाभ नहीं दिया गया है और ना ही आम आदमी को कमर तोड़ महंगाई से निजात दिलाने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा जिस तरह मोदी सरकार द्वारा हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का दावा महज शिगूफा ही साबित हुआ है, उसी तरह हिमाचल में भी युवाओं को रोजगार के नारे से भरमाने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि इस बजट से आम आदमी के हित गायब हैं और नई बोतल में पुरानी शराब पेश की गई है। राणा ने कहा कि यह बजट साबित करता है कि प्रदेश सरकार केंद्र के इंजन की बजाए नाबार्ड व वल्र्ड बैंक सहित अन्य एजेंसियों के लोन पर ही निर्भर है और हर हिमाचली पर लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा लोगों को धरातल पर योजनाओं का क्रियान्वयन चाहिए जबकि सरकारी आंकड़ों के मकड़जाल में जनता को उलझाने की कोशिश कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News